Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रवासी की झोंपड़ी में आग लगाने के आरोप में महिला नामजद

कनीना 6 फरवरी (निस) कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में रह रहे एक प्रवासी परिवार के साथ मारपीट करने तथा उसकी झोंपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में दातााम वासी बगला,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कनीना 6 फरवरी (निस)

कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में रह रहे एक प्रवासी परिवार के साथ मारपीट करने तथा उसकी झोंपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में दातााम वासी बगला, जिला पीलीभीत, यूपी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पिछले 5 वर्ष से जयवीर निवासी खौह, तहसील मानेसर जिला गुरूग्राम के भोजावास में बने कुएं पर रहता है और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। 3 फरवरी को जब वह खेत में फसल सिंचाई के लिए पाइपलाइन बदल रहा था तो उस दौरान महिला रिहाना बेगम वासी भोजावास वहां पहुंची और उसकी झोंपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसमें रखा फवारासेट, एल्युमीनियम पाइप, 4 हरे पेड़, स्प्रे मशीन समेत अन्य कीमती सामान राख हो गया। इससे पूर्व 25 जनवरी को भी रिहाना बेगम भोजावास ने दोनों पुत्रों और साथियों के साथ कुएं पर पहुंचकर मारपीट की थी। पत्नी की लोंग गुम हो गई। गांव वालों ने 5 हजार में समझौता करवाया था। ये रुपए अब तक नहीं दिए। दाताराम ने आगजनी की सूचना डायल 112 तथा दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने आगजनी पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सामान जल चुका था। पुलिस ने महिला पर केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

Advertisement
×