सरकार के सहयोग से पूरा करेंगे जनता से किए गये वादे : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 31 मार्च (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जनता से किए वादे सरकार के सहयोग से निभाएंगे। हर पीडि़त की समस्या का समाधान कराना उनका कर्तव्य है। गन्नौर उनका परिवार है। जनता ने जो विश्वास जताया है, उसका कर्ज विकास कार्यों से चुकाएंगे। विधायक सोमवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। जनता दरबार में बिजली, पानी, पंचायत, बुजुर्ग पेंशन और बीपीएल कार्ड से जुड़ी शिकायतें आईं। पुरखास धीरान गांव के नफीस, सलीम और हारून ने कब्रिस्तान की चारदीवारी, रास्ता, सफाई, नलकूप और शेड की मांग रखी। अगवानपुर गांव के सरपंच मंजीत ने राजपुरा रजबाहा अगवानपुर को पक्का करवाने की गुहार लगाई।
उदेशीपुर गांव के लोगों ने गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की। शाहपुर तगा गांव के लोगों ने वाटर सप्लाई कनेक्शन को एपी से हटाकर गांव की लाइन से जोड़ने की मांग की। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और लोगों को समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया।
विधायक ने दी ईद की मुबारकबाद
विधायक देवेंद्र कादियान ईद के मौके पर गन्नौर गांव के शमसुल उलूम मदरसे में पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।