स्वर्ण पदक के साथ ही मुस्कान ने Para Asian Games का टिकट किया पक्का
With the gold medal, Muskan confirmed her ticket to Para Asian Games
भिवानी, 24 मार्च (हप्र)
भिवानी की मुस्कान श्योराण ने नई दिल्ली में चल रहे पैरा खेलो इंडिया ( Para Asian Games)में शॉटपुट में 4.92 मीटर शॉटपुट फेंककर स्वर्ण पदक जीतकर पैरा एशियन गेम्स का टिकट पक्का कर लिया है।
Para Asian Games में भाग लेगी मुस्कान
अब मुस्कान श्योराण पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करेंगी। जबकि इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर राजस्थान की खिलाड़ी को 1.4 मीटर से पीछे छोड़ते हुए मुस्कान ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए हरियाणा का झंडा बुलंद किया।
नेशनल में जीता था गोल्ड
मुस्कान के पिता रमेश श्योराण ने बताया कि पिछले दिनों ही मुस्कान ने नेशनल में भी गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले 2024 में पैरा नेशनल चैंपियनशिप गुजरात में स्वर्ण पदक भी मुस्कान जीत चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि पैरा गेम्स शॉटपुट में मुस्कान ने नेशनल में गोल्ड मैडल जीतकर ही शुरूआत की थी। गेम के साथ-साथ मुस्कान सैनिक हाई स्कूल से 10वीं कक्षा की पढ़़ाई भी अच्छे प्रदर्शन से कर रही है।
Para Asian Games में खेलेंगी, गांव पहाड़ी का नाम रोशन किया
उन्होंने कहा कि मुस्कान की दिव्यांगता से उनके मन में कहीं ना कहीं निराशा जरूर थी, लेकिन अपने बुलंद हौसले की बदौलत आज उसी दिव्यांगता को पछाड़ते हुए मुस्कान ने हरियाणा व उनके गांव पहाड़ी का नाम रोशन किया है तथा आज उन्हे मुस्कान के पिता के नाम से जाना जाने लगा है, जो कि उनके लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बताया कि मुस्कान को इस गेम के लिए बलवान डीपीई ने प्रेरित किया तथा मदन कोच ने मुस्कान की प्रतिभा को तराशने का काम किया। यही नहीं राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक के उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सांगवान भी उन्हे व उनकी बेटी को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते है।

