हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी को जल्द तथ्यों के साथ उजागर करेंगे : दीपेंद्र हुड्डा
वोट चोरी के आरोप लगाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शनिवार को शहर में डॉ. अम्बेडकर चौक से भिवानी स्टैंड तक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।
उन्होंने कहा कि आम हरियाणवी जनता इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि जहां कांग्रेस बैलट पेपर की गिनती में 75 से अधिक सीटों पर आगे थी, इलेक्ट्रॉनिक मशीनें खुलते ही परिणाम बदल गए। दीपेंद्र ने आरोप लगाया कि हरियाणा में केवल वोट नहीं, बल्कि सत्ता भी चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां जनभावना की अवहेलना करते हुए सरकार बनाई गई है।
कांग्रेस ने जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के लिए भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि वे जल्द ही तथ्यों के साथ हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देशभर में चुनाव आयोग और सत्ता में बैठे बीजेपी नेतृत्व द्वारा वोटर लिस्ट और चुनावी मशीनों में हो रही गड़बड़ियों को सबूत के साथ उजागर किया है।
उन्होंने महाराष्ट्र के उदाहरण का हवाला देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत गई, जबकि लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की। सांसद ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि देश का यह संवैधानिक संस्थान भाजपा का सहायक बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए सभी प्रकार के साधनों का उपयोग कर रही है और चुनाव आयोग इसका जरिया बन रहा है।
हरियाणा में पिछले 15 विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत अर्जित किया। हुड्डा ने जनता से अपील की कि वे मिलकर लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई में सहभागी बनें।
इस अवसर पर विधायक बीबी बतरा, शकुन्तला खटक, बलराम दांगी, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, रोहतक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवान रंगा, और सूरजमल किलोई प्रमुख रूप से शामिल थे।