मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार में हार का विश्लेषण करने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने लाएंगे : सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने बिहार चुनाव में कांग्रेस व महागठबंधन की हार को लेकर कहा कि हार का विश्लेषण करेंगे और उसके बाद ही पूरा सच्चाई जनता के सामने आएगी। बिहार में एनडीए ने...
चरखी दादरी में शनिवार को प्रेसवार्ता करतीं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा। -हप्र
Advertisement
अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने बिहार चुनाव में कांग्रेस व महागठबंधन की हार को लेकर कहा कि हार का विश्लेषण करेंगे और उसके बाद ही पूरा सच्चाई जनता के सामने आएगी। बिहार में एनडीए ने वोटरों को लुभाने के लिए पैसा अकाउंट में डाला तो वोटरों को कई तरह के प्रलोभन दिए। बावजूद इसके चुनाव आयोग ने पूरी तरह से अनदेखी की है।

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा शनिवार शाम को दादरी में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान के निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुंची। बाद में पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुशील धानक के साथ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर प्रेस वार्ता की। कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईवीएम व वोट चोरी का बहाना नहीं बल्कि सच्चाई के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा है।

Advertisement

पेपरलेस रजिस्ट्री या फसल खरीद हो हरियाणा सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझाया हुआ है। सैलजा ने दिल्ली बम बलास्ट मामले में हरियाणा की कनेक्टीविटी पर प्रदेश सरकार को फेलियर बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, एडवोकेट आनंद सिंह, डा. ओमप्रकाश, सुरेंद्र परमार, सुमित डुडीवाला, विरेंद्र पप्पू व लीलाराम समसपुर इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments