मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बवानीखेड़ा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए करेंगे सीएम से मुलाकात : वाल्मीकि

विधायक ने किया विभिन्न गांवों में जलभराव क्षेत्रों का दौरा गत दिनों हुई बारिश से बवानीखेड़ा क्षेत्र में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। इस समस्या का जायजा लेने के लिए सोमवार को भाजपा विधायक...
भिवानी में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करते बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि। -हप्र
Advertisement

विधायक ने किया विभिन्न गांवों में जलभराव क्षेत्रों का दौरा

गत दिनों हुई बारिश से बवानीखेड़ा क्षेत्र में जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। इस समस्या का जायजा लेने के लिए सोमवार को भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव तिगड़ाना सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया।

उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और इस गंभीर समस्या से स्थायी तौर पर निजात दिलाने का भरोसा दिया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाएं। इसके साथ ही विधायक को ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष जलभराव से बर्बाद हुई फसलों की एवज में 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग भी रखेंगे।

Advertisement

विधायक ने देखा कि कई गांवों में बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खेतों से लेकर गलियों तक में पानी भरा होने से जनजीवन है। ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी परेशानियां रखीं, जिसमें आवागमन में दिक्कत, फसलों को नुकसान और बीमारियों का खतरा शामिल है। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या की गंभीरता को समझते हैं और इसके स्थायी समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments