कांग्रेस सरकार आने पर फिर लागू करेंगे पदक लाओ-पद पाओ नीति : पेटवाड़
चाइना में आयोजित हुई तीसरी बेल्ट एंड रोड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली मुक्केबाज अनुष्का दूहन का शनिवार को उनके पैतृक गांव बामला में भव्य स्वागत किया गया। रजत पदक जीतकर लौटी अनुष्का के सम्मान में गांव में एक विशाल अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा अध्यक्षता कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया की रही। सम्मान समारोह की शुरुआत अनुष्का के गांव में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ हुई। गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उनका जोरदार स्वागत किया। समारोह के मंच पर अनुष्का का उनके पिता मनीष कुमार और कोच के साथ सम्मान किया गया।
इस मौके पर नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ ने अनुष्का की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि अनुष्का ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं है। उनकी यह जीत पूरे हरियाणा और भारत के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में कांग्रेस ने हमेशा ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया तथा कांग्रेस ने हरियाणा में पदक लाओ-पद पाओ की नीति भी शुरू की थी, जिसके तहत पदक लाने वाले खिलाडिय़ों को विभिन्न पदों पर बैठाया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा खिलाड़ियों का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में खिलाड़ी बेटियों को सड़कों पर बर्बरतापूर्ण घसीटकर उनका अपमान किया गया, जिसके पीछे सरकार की मंशा बेटियों का मनोबल तोड़ने की थी।
इस मौके पर कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया ने अनुष्का दुहन की उपलब्धि को शहर और देश के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि अनुष्का ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। उनका यह पदक युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।