Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जुलाना क्षेत्र के विकास को देंगे तेज गति : लक्ष्मण यादव

जींद पहुंचे हलका प्रभारी ने की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में पत्रकारों से बातचीत करते विधायक लक्ष्मण यादव। -हप्र
Advertisement

जुलाना विधानसभा के प्रभारी बनाये गये रेवाड़ी के भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव बृहस्पतिवार को जींद पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कार्यालय में जुलाना क्षेत्र के सरपंचों, नगर पालिका के चेयरमैन, स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से औपचारिक रूप से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सांयकाल मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरते हुए जुलाना क्षेत्र के विकास को तेज गति प्रदान करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने आने वाली ग्रांटों के माध्यम से जरूरत अनुसार क्षेत्र का विकास करवाया जाएगा।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि जिस क्षेत्र में सत्तासीन पार्टी का विधायक नहीं होता,वहां पर अक्सर लोग यह महसूस करते हैं कि उनकी अनदेखी हो रही है। भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में समानता के आधार पर विकास करवा रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी और संगठन ने अहम निर्णय लेते हुए उनकी क्षेत्र में भाजपा के विधायकों और सरकार के मंत्रियों को प्रभारी नियुक्त किया है। आनेइस मौके पर उनके साथ उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल,जिला महामंत्री डा. पुष्पा तायल,जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा, जिला प्रवक्ता बबलु गोयल, मीडिया इंचार्ज राकेश बैरागी, डा. राजन चिल्लाना, रामफल शर्मा, संग्राम सिंह वकील,यशवंत करसोला, सचिन शर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×