जींद (जुलाना), 7 जुलाई(हप्र)
जुलाना कस्बे के मुख्य बाजार में निकासी नहीं होने के कारण दुकानों के आगे बरसाती पानी भर जाता है। सोमवार को सुबह जब तेज बरसात हुई तो सड़क पर लगभग दो फीट तक बरसाती पानी भर गया।
Advertisement
यह पानी दुकानों में भी घुस गया, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। दुकानदार नरेंद्र, अमित, सुरेश, धर्मबीर ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत भी दी गई है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। दुकानदारों की मांग है कि बरसाती पानी की निकासी का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को नंदगढ़ गांव में मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंच रहे हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी दुकानदार मिलकर दुकानों को बंद कर मुख्यमंत्री को दुकानों की चाबी सौंप देंगे।
Advertisement
Advertisement
×

