क्षेत्र की सेवा के लिए हमेशा रहेंगे तत्पर : कुलदीप बिश्नोई
जिले के गांव खरक स्थित लॉर्ड कृष्णा हाई स्कूल में मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने पुराने संघर्ष के साथियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। गांव में पहुंचने पर कुलदीप बिश्नोई का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और ग्रामवासियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. रामफल सिंह एवं वीरेंद्र सिंह ने की, जिन्होंने बिश्नोई को चादर भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलेल सिंह खरक खुर्द, सरपंच उषा खरक राजायण, सरपंच सोनू शर्मा कलिंगा, मा. प्रवीण कुमार, प्रदीप नंदा, दिनेश शर्मा, कोच विनोद पहलवान सहित अनेक सम्मानित ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यही धरती और यही लोग मेरी ताकत हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया, तथा आज उनसे मिलकर आत्मा तृप्त हो गई। उन्होंने ग्रामीण विकास, शिक्षा और खेल को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में वे फिर से क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ मिलकर सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ भविष्य में एकजुट रहने का संकल्प लिया।