रुपये चोरी नहीं कर पाये तो लगा दी एटीएम को आग
रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र)बावल के रेलवे रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे हिटैची कंपनी के लगे एटीएम से रुपये निकालने में जब चोर विफल रहे तो उन्होंने गैस कटर से एटीएम में ही आग लगा दी। यह वारदात रविवार की रात...
Advertisement
रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र)बावल के रेलवे रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे हिटैची कंपनी के लगे एटीएम से रुपये निकालने में जब चोर विफल रहे तो उन्होंने गैस कटर से एटीएम में ही आग लगा दी। यह वारदात रविवार की रात को हुई। एटीएम संचालक नितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने के लिए गैस कटर की मदद ली और उसे काटने का प्रयास किया लेकिन वे रुपये चुराने में विफल रहे।
Advertisement
जांच के बाद पता चला है कि एटीएम में रखी 2.22 लाख रुपये की नकदी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को ही एटीएम में 2.50 लाख रुपये डाले गए थे। सूचना मिलते ही बावल थाना के प्रभारी संजय कुमार व जांचकर्ता अधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Advertisement
×