बारिश में भीगा गेहूं, लिफ्टिंग में देरी का भुगता खमियाजा
जींद, 5 मई (हप्र)
जींद की नई अनाज मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग में देरी सरकारी गेहूं पर बहुत भारी पड़ी है। मंडी में गेहूं से भरे लगभग 5 लाख से ज्यादा बैग रविवार रात हुई तेज बारिश में भीग गए। इससे गेहूं खराब होने का खतरा बढ़ गया है, जिससे करोड़ों का नुकसान होगा। इसकी मार अब आढ़तियों पर गेहूं में घटती के रूप में पड़ रही है। जींद जिले में रविवार रात को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे मंडियों में पड़ी गेहूं भीग गई। जिले में औसतन 10 एमएम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश पिल्लूखेड़ा और सबसे कम सफीदों में हुई है। जींद में 5.4 एमएम, नरवाना में 9 एमएम, सफीदों में 2 एमएम, जुलाना में 12 एमएम, उचाना में 6 एमएम, अलेवा में 17 एमएम और पिल्लूखेड़ा में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी वर्षा की संभावना जताई है।
जींद की नई अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं के लगभग 5 लाख से ज्यादा बैग खुले आसमान के नीचे तेज बारिश में भीग गए। इन बागों में भरी गेहूं में नमी आ गई है, जिससे गेहूं का रंग काला पड़ जाएगा। काली पड़ी गेहूं खराब हो जाएगी। रविवार शाम तक जिले की मंडियों में कुल 72 लाख 50 हजार 866 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी थी, जिसमें से 70 लाख 93 हजार 577 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। रविवार शाम तक कुल उठान 52 लाख 39 हजार 764 क्विंटल गेहूं का ही मंडियों से हो पाया था। जिले की मंडियों में 18 लाख क्विंटल गेहूं अब भी पड़ी है। आने वाले दिनों में बारिश की और संभावना है।