लोहारू में कूड़े के उठान को लेकर व्हाट्सएप नंबर जारी
नगरपालिका लोहारू ने सफाई से संबंधित शिकायत के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर 9050704278 व 9467004380 जारी किए हैं। लोहारू शहर के किसी भी वार्ड में गंदगी व कचरा पड़ा है तो जियो लोकेशन के साथ गंदगी का फोटो भेजने...
Advertisement
नगरपालिका लोहारू ने सफाई से संबंधित शिकायत के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर 9050704278 व 9467004380 जारी किए हैं। लोहारू शहर के किसी भी वार्ड में गंदगी व कचरा पड़ा है तो जियो लोकेशन के साथ गंदगी का फोटो भेजने पर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
लोहारू नगरपालिका के सचिव तेजपाल तंवर ने बताया कि लोहारू शहर में गंदगी या कचरा उठाने की समस्या के समाधान के लिए यह व्यवस्था की गई है। किसी वार्ड, गली या काॅलोनी में कचरा उठान के लिए ऑटो टिपर नहीं आता है तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 18002031371 पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
×