मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

101-दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा का स्वागत

भिवानी (हप्र) : भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम एवं युवा जागृति व जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महर्षि कश्यप जयंती से लेकर भगवान श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव 3 सितंबर तक 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा के दौरान स्थानीय हांसी गेट पर परिक्रमा...
भिवानी में सोमवार को परिक्रमा के दौरान महंत चरणदास का स्वागत करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र) :

भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम एवं युवा जागृति व जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महर्षि कश्यप जयंती से लेकर भगवान श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव 3 सितंबर तक 101 दिवसीय आध्यात्मिक परिक्रमा के दौरान स्थानीय हांसी गेट पर परिक्रमा का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर के महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित यह यात्रा अगले 101 दिनों तक पूरे नगर में सभी चौराहों से गुजरेगी और महापुरूषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे याद करेगी। चित्रकूट पहुंचने पर यात्रा का स्वागत मीनू अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, अशोक शर्मा, सत्यबहादुर पांडेय, हरीश हालुवासिया, केके वर्मा सहित गणमान्य लोगों ने किया। इस अवसर पर महंत चरणदास महाराज ने कहा कि उन्होंने नगर परिक्रमा कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव पर शुरू किया था, जो कि 41 दिनों तक चली। श्रद्धालुओं के विचार जानने के बाद महर्षि कश्यप जयंती से लेकर श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव तक अब 101 दिनों तक यह यात्रा निरंतर चलेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments