शादी की खुशियां बदली मातम में : सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और भाभी की मौत, 3 गंभीर घायल
हादसे में दंपत्ती की सात महीने की बच्ची बाल-बाल बच गई। करनाल के गांव मूनक निवासी विजय की बारात बुधवार शाम हिसार जिले के सुलखनी गांव गई थी। देर रात तक रस्में चलने के बाद सुबह जब बारात वापस लौट रही थी। अजय अपनी पत्नी, बच्ची और फोटोग्राफर सोनू व उसके दो साथियों के साथ कार में सवार था। बारात की कुछ गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं।
जैसे ही कार ईंटल खुर्द के पास पहुंची, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बच्ची को छोड़कर सभी लोग घायल हो गए। पीछे से आ रहे बाराती उन्हें तुरंत जींद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अजय और सोनिया को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, फोटोग्राफर सोनू और उसके दो साथियों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन परिजनों का कहना है कि या तो चालक को झपकी आ गई या अचानक कोई पशु सड़क पर आ गया होगा। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वीरवार सुबह दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
