मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी की खुशियां बदली मातम में : सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और भाभी की मौत, 3 गंभीर घायल

जींद-बरवाला मार्ग पर ईंटल खुर्द गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। बारातियों को लेकर लौट रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दूल्हे...
Advertisement
जींद-बरवाला मार्ग पर ईंटल खुर्द गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। बारातियों को लेकर लौट रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दूल्हे के भाई अजय (35) और उसकी पत्नी सोनिया (30) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दंपत्ती की सात महीने की बच्ची बाल-बाल बच गई। करनाल के गांव मूनक निवासी विजय की बारात बुधवार शाम हिसार जिले के सुलखनी गांव गई थी। देर रात तक रस्में चलने के बाद सुबह जब बारात वापस लौट रही थी। अजय अपनी पत्नी, बच्ची और फोटोग्राफर सोनू व उसके दो साथियों के साथ कार में सवार था। बारात की कुछ गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं।

Advertisement

जैसे ही कार ईंटल खुर्द के पास पहुंची, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बच्ची को छोड़कर सभी लोग घायल हो गए। पीछे से आ रहे बाराती उन्हें तुरंत जींद सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अजय और सोनिया को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, फोटोग्राफर सोनू और उसके दो साथियों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन परिजनों का कहना है कि या तो चालक को झपकी आ गई या अचानक कोई पशु सड़क पर आ गया होगा। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वीरवार सुबह दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments