मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सरसों में सफेद रतुआ का खतरा

चरखी दादरी, 31 जनवरी (हप्र) पिछले करीब सप्ताह भर से मौसम पूरी तरह से साफ है। दिन के समय जहां तेज धूप निकलने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं रात का तापमान जमाव बिंदू के करीब...
चरखी दादरी में सरसों की फसल में लगा सफेद रतवा। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 31 जनवरी (हप्र)

पिछले करीब सप्ताह भर से मौसम पूरी तरह से साफ है। दिन के समय जहां तेज धूप निकलने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं रात का तापमान जमाव बिंदू के करीब पहुंच रहा हैं। ऐसे में सरसों की फसल रोगों की चपेट में आने की संभावना बन गई और किसानों को इसकी चिंता सताने लगी है। सरसों की फसल पर सफेद रतुआ की शिकायत आने से पैदावार में खासी कमी आने की संभावना है। ऐसे में कृषि विभाग ने किसानों को कुछ दवाओं की स्प्रे करने की सलाह दी है।

Advertisement

बता दें कि चरखी दादरी जिला में करीब एक लाख 55 हजार एकड़ में सरसों की बिजाई की गई है। इस बार किसानों को सरसों से अच्छी आय होने की उम्मीद थी। बावजूद इसके मौसम द्वारा करवट लेनेे से दिन में तेज धूप और रात को मौसम ठंडा होने व ओस पड़ने से सरसों की फसल में सफेद रतुआ का खतरा बढ़ गया है। सफेद रतुआ का रोग आने का खतरा बनने से इसका सीधा सरसों की फसल उत्पादन पर पड़ेगा।

कृषि विशेषज्ञ डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि वर्तमान में जो मौसम बना हुआ है वह सरसों की फसल के लिए सही नहीं है। दिन के समय तेज धूप होने से सरसों की फसल में व्हाईट रस्ट (सफेद रतुआ) व तना गलन रोग आने की संभावना प्रबल हो गई है। वहीं चेपा रोग का खतरा भी है। ऐसे में सफेद रतुआ पर नियंत्रण करने के लिए किसानों को विभाग द्वारा सलाह लेकर स्प्रे करनी चाहिए।

Advertisement