मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में 1 को पंचकूला में करेंगे प्रदर्शन : रामपाल माजरा

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में सरकार पर साधा निशाना
Advertisement

जींद, 26 जून (हप्र)

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने बिजली दरों में वृद्धि पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से दिन-प्रतिदिन बिजली के रेटों में बढ़ोतरी की जा रही है, उससे आम जन की कमर टूट चुकी है। माजरा बृहस्पतिवार को जींद के इनेलो कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली गुल है, और बिल फुल है।

Advertisement

हाल ही बिजली के रेटों में की गई बढ़ोतरी असहनीय है। इसके विरोध में इनेलो 1 जुलाई को पंचकूला में शक्ति भवन पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेगी। एचएयू हिसार के छात्र आंदोलन पर माजरा ने कहा कि सरकार पहले आंदोलन के लिए लोगों को उकसाती है। फिर उसे मुंह की खानी पड़ती है। हिसार में छात्रों की जिस तरह से पिटाई की गई और करवाई गई, वह निंदनीय है।

इनेलो पार्टी छात्रों के साथ खड़ी हुई और उनकी जायज मांगों का समर्थन किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माजरा ने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी के समय में संविधान को ही कैद करने का काम किया था। इस मौके पर जिला प्रधान विजेन्द्र रेढू, सुदेश कंडेला, रामेश्वर पहलवान, सुरजीत सिंह संधू, प्रो. दयानंद, कृष्ण मलिक आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news