अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास : प्रदीप गुलिया
स्थानीय न्यायालय परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के नवनियुक्त शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। शहरी जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोर्ट पहुंचे प्रदीप गुलिया का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित हुए थे। इस सम्मान से अभिभूत होकर प्रदीप गुलिया जोगी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। गुलिया ने कहा कि न्याय के प्रहरी के रूप में अधिवक्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अधिवक्ताओं की हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
गुलिया ने कहा कि उनका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी सहयोग की अपील की ताकि सभी मिलकर क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए काम कर सकें।
इस अवसर पर धीरज सिंह, कुलवंत कोंटिया, विरेंद्र सिवाच, मनदीप एनएसयूआई, डा. फूल सिंह धनाना, ब्रह्मानंद, रघुवीर रंगा, सुरेश मेहरा, रणजीत सिंह बामला, मुकेश जांगड़ा, महिपाल तंवर, कमल प्रधान, देवेंद्र सोढी सहित अन्य मौजूद रहे।