युवाओं के मुद्दों को लेकर 5 अक्तूबर से निकालेंगे सद्भावना यात्रा : बृजेंद्र सिंह
कांग्रेस के जन जागरण अभियान के तहत रविवार को श्रीकृष्ण धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पहुंचे। बीरेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस व राहुल गांधी को मजबूत करने का आह्वान किया।
किसान की दुर्दशा पर सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार को झूठों की सरकार बताया और कहा कि भाजपा केवल झूठ की राजनीति करती है। बीरेंद्र ने कहा कि हमें न तो मेरे नाम की और न ही प्रदेश के किसी अन्य नेता के नाम की कांग्रेस बनानी है, हमें तो केवल कांग्रेस और राहुल गांधी की कांग्रेस तैयार करनी है। इस मौके पर कांग्रेस के विदेशी मामलों के वाइस चेयरमैन पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि समाज व युवाओं के मुद्दों को लेकर प्रदेश में 5 अक्तूबर से सद्भावना यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं मंच संचालन उदयवीर सिंह पूनिया ने किया। इस अवसर पर अतर सिंह सैनी, कुलजीत घनघस, बीर सिंह दलाल, उदयवीर सिंह पूनिया, विजय कौशिक, धर्मवीर गोयत, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, भूपेंद्र गंगवा, राजवीर वर्मा, महेंद्र नारंग, करतार बाल्मीकि, परमिंद्र सहरावत, कृष्ण सातरोड, देशराज वर्मा मौजूद रहे।