Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

haryana news : जनता ने बराबर का मत प्रतिशत देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाएंगे : दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, 22 नवंबर (निस) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आये हैं, उसने पूरे देश को अचंभित किया है। भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर जो कर सकती...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 22 नवंबर (निस)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आये हैं, उसने पूरे देश को अचंभित किया है। भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर जो कर सकती थी, उसने किया। अब प्रदेश में भाजपा सरकार है और नयी सरकार को वे शुभकामनाएं देते हैं कि जनता के हित में काम करे। जनता ने हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है, उसके तहत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठाएंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। सच्चाई और ईमानदारी की हार नहीं हो सकती इस भावना से काम करेंगे। शुक्रवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है और हरियाणा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विपक्षी दल विधानसभा में भेजा है। जनादेश के माध्यम से लोगों ने हरियाणा की राजनीति में जो संतुलन बनाया है, उसे भाजपा सरकार नजरअंदाज न करे। भाजपा सरकार के शासनकाल में हरियाणा विकास की पटरी से उतरा है और देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी व अपराध दर हरियाणा में है। प्रदेश में हर रोज गंभीर आपराधिक वारदातों की खबर अखबारों के पन्नों पर छाई रहती हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। भाजपा ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपये देने, किसानों की उपज को एमएसपी पर खरीदने, दो लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना के तहत पांच सौ रुपये में सिलेंडर देने जैसे तमाम वादे किये लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया।

Advertisement
×