‘पानी की निकासी के लिए मास्टर प्लान बनाकर करेंगे स्थाई समाधान’
सिंचाई और महिला एवं विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बरसाती पानी का स्थाई समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तैयार करके जिला के जलभराव से प्रभावित क्षेत्र में समस्या का स्थाई निवारण किया जाएगा। श्रुति चौधरी ने शुक्रवार को गांव दांग खुर्द, दांग कलां, सागवान, बीरण व बापोड़ा में जल भराव क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बरसाती पानी से सम्बन्धी ग्रामीणों की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं । क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रूपए की लागत से अनेक विकास परक परियोजनाएं चल रही हैं।
विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करें।
टैंकरों के जरिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाएं : इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पीने के पानी की समस्या है, वहां टैंकरों के जरिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल घरों को साफ करके उनमें स्वच्छ पानी डाला जाए। लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। गांवों में बिजली व अन्य जो भी समस्याएं हैं उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए।
नहर और माइनरों का जीर्णोद्घार
श्रुति चौधरी ने कहा कि पूरी कोशिश है कि तोशाम हलके का अधिक से अधिक विकास करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल के समय में प्रदेशभर में बनाई गई नहर और माइनरों का जीर्णोद्घार करवाया जा रहा है। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हलके में किसी भी गांव में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं।