ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व : आरती
वे आज नारनौल में तिरंगा यात्रा से पहले उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। नारनौल में यह तिरंगा यात्रा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शुरू होकर महावीर चौक होते हुए भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुई। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव,पूर्व अटेली विधायक सीताराम यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों को तबाह करने का काम किया। भारी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और सेना के अजेय पराक्रम को सलाम किया और संकल्प लिया कि जिस प्रकार सीमा पर खड़े होकर हमारे सैनिक हमारी व हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं हम भी उसी प्रकार देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।
इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब सैन्य कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान कुछ ही दिनों में घुटनों पर आ गया। विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता, आत्मबल और आजादी का प्रतीक है, जिससे हम कभी झुकने नहीं देंगे और हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह करके भी दिखाया।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज हम यहां से संकल्प लें कि हम अपनी सेना के मनोबल को कभी कम नहीं होने देंगे ताकि वे भविष्य में इसी प्रकार नए भारत की ताकत सभी को दिखा सके। तिरंगा यात्रा में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र राव, बाबूलाल पटिकरा, मनोज सेकवाल, बबली सिहार, वासुदेव यादव, मनजीत मंढाना, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश सैनी, विकास अग्रवाल, राकेश यादव आदि भी उपस्थित थे।