नहीं होने दिया जाएगा जलभराव
विधायक सुनील सांगवान ने बौंद कलां के सिंचाई रेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जलभराव से निपटने बारे मंथन किया और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि किसी भी सुरत में जलभराव नहीं होने दिया जाएगा। विभाग द्वारा खेतों व आबादी क्षेत्रों में मोटरें लगाकर पानी की निकासी करवाई जा रही है। अधिकारी पानी निकासी कार्य में तेजी लाएं ताकि समस्या से निजात मिल सके। किसानों की समस्याएं सुनते हुए विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि फसलों के खराबे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है और किसानों की फसलों का उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान किसानों ने विधायक के समक्ष खेतों में जलभराव और नहरों में क्षमता से अधिक पानी छोड़ने की समस्या बताई। विधायक सुनील सांगवान ने तुरंत अधिकारियों के साथ खैरड़ी हैड सहित नहरों का निरीक्षण किया। कहा कि नहरों में क्षमता से अधिक पानी नहीं छोड़ा जाए और खेतों में पानी को मोटरों के माध्यम से निकलवाया जाए। विधायक ने किसानों को कहा कि उनकी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है।