गांव तालु व गांव सागवन में जलभराव से हालात हुए बदतर
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह के पैतृक गांव तालु और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के हलके के गांव सागवन में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आई है, जिससे निपटने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही इस समस्या का समाधान करने का जिम्मा उठाया है। ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने बताया कि गांव तालु में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।
इस समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों ने स्वयं ही मोर्चा संभाला है। तालु के अनुसार प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलने पर गांव वालों ने अपने निजी खर्च पर करीब दो हजार फुट लंबा मिट्टी का तटबंध बनाया है। पानी की निकासी के लिए दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर लगातार काम किया जा रहा है। तालु ने कहा कि यदि सरकार समय पर कदम उठाती तो उन्हें इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती और न ही अपनी जेब से इतना खर्च करना पड़ता।
जोगेंद्र तालु व मा. मनेंद्र बागनवाला ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के हलके के गांव सागवन में भी जलभराव की स्थिति ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। यहां एक ड्रेन टूट गई थी, जिससे खेतों और घरों में पानी भर गया। प्रशासन की मदद का इंतजार करते-करते थक चुके सागवन और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर खुद ही इस समस्या का समाधान करने का फैसला किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई मंत्री के हलके का गांव होने के बावजूद प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। जोगेंद्र तालु ने सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जलभराव की निकासी के प्रबंध करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।