रेलवे अंडरपास में भरा पानी बना राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी
बिना बारिश पानी भरने से लोगों का आवागमन हुआ मुश्किल, नगर परिषद व रेलवे नहीं ले रहा संज्ञान
शहर में रेलवे अंडरपास में भरे गंदे पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर में कुल पांच अंडरपास हैं, जिनमें से बहरोड़ रोड और सीआईए रोड वाले अंडरपास में बारिश न होने के बावजूद पानी भरा रहता है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो गया है। रेलवे और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर की लाइन बिछाने के बाद शहर दो हिस्सों में बंट गया था।
इसके चलते शहर में लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए रेलवे और कॉरिडोर लाइन कंपनी द्वारा 5 अंडरपास बनाए गए थे। इन अंडरपास में नई मंडी नागरिक अस्पताल के सामने, गर्ल्स कॉलेज के पास बहरोड़ रोड, मोहल्ला खडख़ड़ी सीआईए रोड, महता चौक और श्याम मंदिर के पास बने अंडरपास शामिल हैं।
हालांकि पहले बहरोड़ रोड वाला अंडरपास पानी भरने की समस्या के कारण लोगों के लिए परेशानी का कारण था, अब यह समस्या सीआईए रोड वाले अंडरपास में भी देखने को मिल रही है। नागरिक दिपांशु सैनी, दिनेश कुमार, पवन यादव और कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह अंडरपास शहर और आसपास के गांवों जैसे मांदी, गादा गांव, पुरानी मंडी से आने-जाने वाले लोगों के लिए मुख्य मार्ग है, लेकिन पिछले एक माह से यहां लबालब पानी भरा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास में पानी जमा होने की वजह से न केवल पैदल आने-जाने वाले नागरिक परेशान हैं, बल्कि दुपहिया वाहन भी इसमें फंस रहे हैं। लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
वार्ड पार्षद टिंकू ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मामले को उठाया। साथ ही नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी से भी बात की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रेलवे के एक्सईएन जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है और उन्होंने इसे कॉरिडोर लाइन अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।
