Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव चिंदड़ के खेतों में जलभराव से फसलों का नुकसान

किसान 4 सितंबर को डीसी से मिलेंगे, 21 सदस्यीय कमेटी का गठन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव चिंदड़ में आयोजित बैठक में भाग लेते किसान। -हप्र
Advertisement

पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद भट्टू क्षेत्र के गांव चिंदड़ में खेतों में जलभराव से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों और ढाणियों में पानी भरा पड़ा है, वहीं रास्ते भी पानी में डूबने से आने-जाने के लिए भी ग्रामीणों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

किसान सभा ने मांग की है कि सरकार इस मामले में तुरंत संज्ञान ले और खेतों, ढाणियों व रास्तों से पानी निकासी के साथ-साथ किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इस मामले को लेकर किसान 4 सितंबर को डीसी से मिलने फतेहाबाद भी पहुंचेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा गांव चिंदड़ में किसानों की सभा को संबोधित कर रहे थे। किसान नेताओं ने आज चिंदड़ के खेतों का निरीक्षण कर जलभराव में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गांव में बरसात के बाद सभी जगह जलभराव है और प्रशासन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों को उनके रहमो-करम पर छोड़ दिया गया है। किसान नेता ने कहा कि चिंदड़ के किसान पिछले 15 सालों से सेम समस्या की मार झेल रहे हैं। यहां के किसानों को राहत के नाम पर एक पैसा भी नहीं मिला है।

Advertisement

पानी निकासी के लिए सौर ऊर्जा पम्प लगाने और पाइप लाइन डालने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने प्रशासन से इस प्रोजेक्ट की उच्च स्तरीय जांच करने और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता हरी सिंह सिहाग ने की, वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने भाग लिया। बैठक में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इसमें शिव कुमार को प्रधान, प्रमोद कुमार ऐचरा को सचिव, साधुराम व कृष्ण चन्द्र पूनियां को उपप्रधान, उग्रसैन नैन, हनुमान सिंह गोदारा को सहसचिव, हरी सिंह सिहाग को कोषाध्यक्ष चुना गया वहीं अमित कुमार, हवा सिंह, पटेल ऐचरा, सुंदर सैनी, रवि, औमप्रकाश, यादराम, हंसराज, कमल किशोर, भाल सिंह ज्याणी, अनूप सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, राजाराम गोदारा, बलबीर सिंह ऐचरा, पंछीराम मांजू, विनोद कुमार सिहाग को सदस्य बनाया गया।

Advertisement
×