मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पेयजल आपूर्ति करने वाले पानी के टैंकों में गंदगी का आलम : बुवानीवाला

भिवानी, 15 जुलाई (हप्र) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है, लेकिन अफसोस की बात है कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार ने इस मूलभूत...
Advertisement

भिवानी, 15 जुलाई (हप्र)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है, लेकिन अफसोस की बात है कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार ने इस मूलभूत सुविधा को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज शहर में पेयजल की आपूर्ति करने वाले पानी के टैंकों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हालात में है। वर्षों से सफाई न होने, देखरेख के अभाव और केवल कागजों में किए गए टैंक क्लीनिंग के झूठे दावों ने आमजन की सेहत को गंभीर खतरे में डाल दिया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बताया कि इन टैंकों की स्थिति अत्यंत चौंकाने वाली और चिंताजनक है। पानी के टैंकों के भीतर कीचड़, गंदगी, प्लास्टिक और मरे हुए कीट-पतंगों के कारण फैली गंदगी से लोगों में डायरिया, स्किन इंफेक्शन, हैजा और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।

गौरतलब है कि अशोक बुवानीवाला भिवानी के डाबर क्षेत्र मे स्थित पानी के सात टैंकों जहाँ से शहर की आधी आबादी को जल वितरण होता है उसका निरिक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इन टैंकों की सफाई हुए लगभग दस वर्ष हो गए हैं, लेकिन धरातल की बजाए शायद कागजों में इनकी हर वर्ष सफाई होती है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य कि बात है कि शहर का जनस्वास्थ्य विभाग ही आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है और प्रशासन कुम्भकरणी नींद शो रहा है।

Advertisement
Show comments