निडाना में 3 दिन बाद भी नहीं पहुंचा भिड़ताना माइनर से पानी
इस माइनर की टेल पर निडाना के जिन किसानों के खेत हैं, वह पानी आने की बाट 40 दिन से जोह रहे हैं। माइनर में पानी की जगह पेड़ों के सूखे पत्ते गिरे हुए थे। निडाना के किसान राममेहर मलिक नंबरदार, बिजे सिंह, धर्मा, देवा सिंह, मुंशी आदि ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस माइनर की टेल पर पानी नहीं पहुंचा है।
पूरे साल की यही सच्चाई है कि इस माइनर की टेल पर निडाना में कभी पूरा पानी नहीं आता। इसकी वजह पिछले गांवों में नहाती पानी की चोरी को बताया जा रहा है, जिसे रोकने में सिंचाई विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। प्रभावित किसानों ने कहा कि कई बार वह सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से लेकर अधीक्षक अभियंता तक को निडाना में माइनर की टेल पर पानी नहीं आने की शिकायत कर चुके हैं।
इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। खेतों के बीच से भिड़ताना माइनर निकल रही है, लेकिन उसमें पानी नहीं है। गांव का भूमिगत जल सिंचाई के अनुकूल नहीं होने से सिंचाई का सारा दारोमदार इस माइनर पर है। इन किसानों ने जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा से गुहार लगाई कि वह खुद मौका देखकर भिड़ताना माइनर की टेल पर निडाना गांव में नहरी पानी की पहुंच सुनिश्चित करें, ताकि गांव की 1500 एकड़ से ज्यादा जमीन बंजर नहीं हो, और जमीन में फसल हो सकें।