ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निडाना में 3 दिन बाद भी नहीं पहुंचा भिड़ताना माइनर से पानी

सोमवार को आना था पानी, बुधवार तक सूखी पड़ी माइनर की टेल
जींद के निडाना में बुधवार को सूखी पड़ी निडाना माइनर। -हप्र
Advertisement
जींद, 4 जून (हप्र)माइनरों की टेल पानी पहुंचाने के सरकार के दावे जींद के निडाना गांव में हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। निडाना गांव में भिड़ताना माइनर की टेल पर सोमवार को पानी पहुंचना था। पानी बुधवार तक भी नहीं पहुंच पाया। निडाना गांव की लगभग 1500 एकड़ जमीन की सिंचाई भिड़ताना माइनर के पानी पर निर्भर है।

इस माइनर की टेल पर निडाना के जिन किसानों के खेत हैं, वह पानी आने की बाट 40 दिन से जोह रहे हैं। माइनर में पानी की जगह पेड़ों के सूखे पत्ते गिरे हुए थे। निडाना के किसान राममेहर मलिक नंबरदार, बिजे सिंह, धर्मा, देवा सिंह, मुंशी आदि ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इस माइनर की टेल पर पानी नहीं पहुंचा है।

Advertisement

पूरे साल की यही सच्चाई है कि इस माइनर की टेल पर निडाना में कभी पूरा पानी नहीं आता। इसकी वजह पिछले गांवों में नहाती पानी की चोरी को बताया जा रहा है, जिसे रोकने में सिंचाई विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। प्रभावित किसानों ने कहा कि कई बार वह सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से लेकर अधीक्षक अभियंता तक को निडाना में माइनर की टेल पर पानी नहीं आने की शिकायत कर चुके हैं।

इसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। खेतों के बीच से भिड़ताना माइनर निकल रही है, लेकिन उसमें पानी नहीं है। गांव का भूमिगत जल सिंचाई के अनुकूल नहीं होने से सिंचाई का सारा दारोमदार इस माइनर पर है। इन किसानों ने जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा से गुहार लगाई कि वह खुद मौका देखकर भिड़ताना माइनर की टेल पर निडाना गांव में नहरी पानी की पहुंच सुनिश्चित करें, ताकि गांव की 1500 एकड़ से ज्यादा जमीन बंजर नहीं हो, और जमीन में फसल हो सकें।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News