ड्रेन टूटने से सागवान गांव में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात
तोशाम तहसील के सागवान गांव में भिवानी घग्घर ड्रेन दांग गांव की ओर से टूटने के कारण हालात खराब हो गए हैं। गांव में एक तरह से जल भराव की जगह बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, उक्त ड्रेन ओवर फ्लो होकर उसका पानी गांव में घुस गया है, जिससे गांव के श्मशानघाट, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र, अखाड़ा के पास और राजकीय उच्च विद्यालय, वाटर वर्क्स समेत अन्य जगह तीन से चार फुट पानी भर गया है। अब पीछे से दरिया की तरह बहाव वाले पानी को पाइप मोटरों के जरिये तोशाम की तरफ छोड़ा जा रहा है। यह तेज बहाव आबादी के कुछ घरों में घुस गया है, गांव वालों ने अपने कुछ घरों के पास चारों तरफ बांध लगाकर कुछ हद तक पानी को रोक रखा है। परंतु पीछे से भिवानी घग्घर का पानी अभी भी गांव की तरफ आ रहा है, पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है, दांग कलां व सागवान की पंचायतें आपसी रजाबंदी से उस पानी को रोकने की कोशिश कर रही हैं।
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला की पांच सदस्यीय टीम जिसमें जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप-प्रधान कामरेड ओम प्रकाश, कर्ण सिंह जैनावास, रणधीर सांगवान व राजेश मीरान ने गांव का दौरा किया तथा गांव के किसानों से मिले तथा प्रशासन व सरकार से शीघ्र जलभराव की निकासी करवाने, क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलवाने, विशेष गिरदावरी करवाने व किसानों को एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है।
गांव को पीने का पानी, पशुओं के लिए चारा, किसानों के बैंक ऋण का भुगतान स्थगित करने, ब्याज माफ करने, जल भराव से मकानों को हुए नुकसान का हर्जाना देने, पीड़ित मजदूरों को मुआवजा व 200 दिन 600 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी दिलवा कर मनरेगा का काम लगवाया जाए।
उन्होंने कहा कि गांव की 2500 एकड़ जमीन जल मग्न हो गई है, खरीफ फसल पूरी तरह तबाह हो गई, रबी फसल भी नहीं होगी, गांव के सरपंच प्रतिनिधि बलजीत सिंह व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजपाल सिंह ने कहा कि बापोड़ा बलियाली रोड पर नजदीक निगाणा फीडर ड्रेन पर पानी उठाने के लिए दो बड़ी मोटरें 100. हार्स पावर वाली मोटरें लगाकर निगाणा फीडर की मोटरों को पानी पहुंचाया जाए। तब जाकर सागवान दांग की तरफ पानी रुक सकता है। राज्य की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भी गांव का दौरा करके संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पानी निकासी का आदेश दिया है, परन्तु अभी भी पानी निकासी की प्रक्रिया धीमी है।