पानी, सीवरेज समस्या का तुरंत हो समाधान
डीसी साहिल गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों की पेयजल और सीवरेज संबंधित शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। नागरिकों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिलना चाहिए। इसी कड़ी में राजीव कॉलोनी में पेयजल की समस्या से संबंधित मामला सामने आने पर डीसी ने तुरंत प्रभाव से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शहर में किसी न किसी क्षेत्र से सीवरेज जाम या स्वच्छ पेयजल को लेकर समस्याएं जिला प्रशासन के पास पहुंचती हैं, जिन पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को राजीव कॉलोनी में पेयजल की समस्या से संबंधित मामला सामने आने पर डीसी के संज्ञान में आया। नागरिकों ने अवगत करवाया कि राजीव कॉलोनी भिवानी में इन मानसून के दिनों में भी पानी की सप्लाई की प्रॉब्लम आ रही है। वाटर टैंक की मोटर खराब हो रखी है, ज्यादातर 2 मोटर से ही काम चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई का प्रेशर पीछे से ही काफी कम आ रहा है। दूसरे, मेन लाइन के वाल्व भी दो तीन जगह से लीक कर रहे हैं। इसकी वजह से सेक्टर 23 ग्रीन बेल्ट के पार्क के पास पानी बहता रहता है। इसकी वजह से वहां मुख्य सड़क पर गड्ढा हो गया है। इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि घरों तक पानी भी उचित मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा। अभी एक दिन छोड़कर सप्लाई दी जा रही है, वह भी बिलकुल कम प्रेशर में है। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करें ताकि यहां के निवासियों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मिल सके।