26 को डीसी कार्यालयों पर प्रदर्शन की चेतावनी
अपनी विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। नगरपालिका कर्मचारी संघ ने 10 व 11 सितम्बर को 2 दिवसीय प्रदर्शन व सरकार के नाम विधायकों को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में 2 दिवसीय प्रदर्शन के पहले दिन बुधवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव के नेतृत्व में विधायक के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा तथा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया जाता है तो वे 26 सितंबर को सभी उपायुक्त कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और इसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेंगे।
नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में ठेका प्रथा को समाप्त करना, रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करना और वेतन वृद्धि शामिल है। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 11 वर्षों में एक भी स्थायी सफाई कर्मचारी की भर्ती नहीं की गई है और ठेकेदारों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए पर्याप्त उपकरण और सुरक्षा सामग्री नहीं है, जिसके कारण सीवर में दम घुटने से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लगातार काम करने से कर्मचारी बीमार हो सकते हैं और सरकार को उनके स्वास्थ्य के बारे में भी सोचना चाहिए। इस अवसर पर इकाई प्रधान जयहिंद, भारत, रवि, मालती, बाला, मनीषा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।