वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार
रोहतक, 8 जुलाई (निस) उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़िये के भेष में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से मादक पदार्थ भी बरामद किया है। गैंगस्टर रोहतक का वांछित है और उसके खिलाफ 15 से अधिक केस दर्ज...
Advertisement
रोहतक, 8 जुलाई (निस)
उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़िये के भेष में एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से मादक पदार्थ भी बरामद किया है। गैंगस्टर रोहतक का वांछित है और उसके खिलाफ 15 से अधिक केस दर्ज है। उत्तराखंड पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बदमाश की कार भी जब्त कर ली है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने उत्तराखंड में मादक पदार्थ की सप्लाई करनी थी। उत्तराखंड पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान चैकिंग के लिए एक कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो कार चालक से स्मैक बरामद हुई। उसकी पहचान होने पर उत्तराखंड पुलिस ने रोहतक पुलिस से संपर्क किया और जानकारी मिली कि उसके खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×