पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
केजीपी पेरिफेरल-वे पर मनौली अंडरपास के पास रविवार तड़के करीब 3 बजे स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने मुठभेड़ में 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायर किए। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और वह लड़खड़ाकर गिर गया। आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल व मोबाइल बरामद किया गया है।
बता दें कि केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक गिरोह सक्रिय होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। कुंडली थाना पुलिस ने पिछले दिनों गिरोह के सदस्य शावेज को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि शावेज ने जानकारी दी कि गिरोह को उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव काठा निवासी दानिश उर्फ गोलू चला रहा है। इसके बाद स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट व कुंडली थाना पुलिस ने जाल बिछाकर तलाश शुरू की। रविवार तड़के 3 बजे आरोपी दानिश उर्फ गोलू के बारे में सूचना मिली कि वह मनौली अंडरपास के पास राहगीरों को लूटने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ व कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक की टीमों ने घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी दानिश ने भागने की कोशिश में पिस्तौल से फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में गोली आरोपी दानिश के पैर में जा लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।