पत्नी की हत्या में वांछित आरोपी काबू
सदर पुलिस ने गांव सुखेराखेड़ा में महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति गुरमेश कुमार को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को 45 वर्षीय राममूर्ति की उसके पति गुरमेश कुमार और देवर...
Advertisement
सदर पुलिस ने गांव सुखेराखेड़ा में महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति गुरमेश कुमार को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को 45 वर्षीय राममूर्ति की उसके पति गुरमेश कुमार और देवर संजय ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। थाना सदर प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी संजय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है। जांच में सामने आया कि जमीन विवाद के चलते मृतका राममूर्ति परिवार से अलग गांव की ढाणी में रह रही थी। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मामला भी लंबित था। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।
Advertisement
Advertisement
×