30 साल में पहली बार जाट धर्मार्थ सभा में हुआ मतदान
जींद की जाट धर्मशाला की संचालक जाट धर्मार्थ सभा के लगभग 30 साल लंबे इतिहास में रविवार को पहली बार वोट पड़े। सभा की कार्यकारिणी के बिना वोटिंग गठित होने का रिकॉर्ड भी इसके साथ टूट गया। रविवार को हुए कॉलेजियम के चुनाव में लक्ष्य खटकड़ ने सबसे ज्यादा वोटों से जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रविवार को जींद की जाट धर्मार्थ सभा के कॉलेजियम का चुनाव अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला में हुआ। 105 सदस्यों वाले कॉलेजियम में से 76 सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे। बाकी बचे सदस्यों के लिए पुलिस के सुरक्षा इंतजामों के बीच रविवार को मतदान हुआ। रविवार शाम को चुनावी नतीजे घोषित किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत का रिकॉर्ड वार्ड-12 से युवा लक्ष्य खटकड़ के नाम दर्ज हुआ।
लक्ष्य खटकड़ को 11 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले खड़े प्रत्याशी सत्यकुमार को एक भी वोट नहीं मिला। वार्ड-1 से वीरेंद्र सिंह, वार्ड-6 से मेहताब सिंह मलिक, वार्ड-8 से यादवेंद्र खर्ब, वार्ड-12 से लक्ष्य खटकड़, वार्ड-13 से धर्मवीर, वार्ड-15 से रामफल खर्ब, वार्ड-18 से आजाद लाठर, वार्ड 20 से ईश्वर उझानियां, वार्ड-23 से यशपाल, वार्ड-27 से आजाद रेढू, वार्ड-28 से प्रदीप जागलान, वार्ड-29 से उमेद, वार्ड-35 से राजेंद्र, वार्ड-37 से बलजीत, वार्ड 44 से सुभाष, वार्ड-45 से बलजीत रेढू, वार्ड-46 से कंवर सिंह, वार्ड-51 से सुमन लता, राजपाल, वार्ड 55 से फूल कुमार, वार्ड-56 से राजेश, वार्ड-57 से ओम सिंह, वार्ड-59 से ज्योति, वार्ड-64 से बलबीर सिंह, वार्ड-72 से प्रदीप, वार्ड-75 से बलजीत, वार्ड-78 से सुरेंद्र, वार्ड-98 से आजाद कॉलेजियम के सदस्य चुने गए।