वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को किया जाएगा तेज : कमल दिवान
जिला कांग्रेस कमेटी सोनीपत ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान को और गति देने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर रणनीति तय की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियान जिले के हर गांव और वार्ड तक पहुंचाया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा।
जिला कांग्रेस भवन में शनिवार को आयोजित बैठक में शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार किया है और जनता के जनादेश का अपमान किया है। अब समय आ गया है कि जनता को संगठित कर इस सरकार को चुनौती दी जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी और हर अन्याय के खिलाफ खड़ी रहेगी। ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों से सीधे संपर्क कर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। हर गांव से लोग इसमें हिस्सा लेंगे और इसे सफल बनाने में योगदान देंगे।
बैठक में पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सरेंद्र पंवार, पदम सिंह दहिया, ब्रिगेडियर सुरेंद्र शर्मा, मुकेश, पन्नालाल, प्रेम नारायण गुप्ता, राकेश सौदा, रंजीत कौशिक, संजय बड़वासनी और अमनदीप सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।