गुजविप्रौवि की स्वयंसेविका को मदवि में मिला विशिष्ट सम्मान
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) की युवा रेडक्रॉस स्वयंसेविका आस्था को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आयोजित समारोह में विशिष्ट सराहना सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह एवं कुलसचिव डॉ कृष्ण कांत द्वारा प्रशंसा-पत्र के साथ प्रदान किया गया।
मीडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा हमारी वीर सेना और जांबाज सैनिकों को नमन स्वरूप आयोजित रक्षा सूत्र लेखन प्रतियोगिता में आस्था ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा और राष्ट्रभक्ति की गहरी अभिव्यक्ति से विशेष स्थान अर्जित किया। उनके इस योगदान को राष्ट्र गौरव और युवा प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट प्रतीक मानते हुए सम्मानित किया गया। स्वयं सेविका आस्था की इस उपलब्धि पर गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बधाई दी और कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की युवा शक्ति राष्ट्र के प्रति अपनी संवेदनशीलता, निष्ठा और रचनात्मक ऊर्जा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।