मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्वकर्मा निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता : चंद्रप्रकाश

विधायक चंद्रप्रकाश ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की। नीमकाथाना स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर उन्होंने...
हिसार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की। नीमकाथाना स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर उन्होंने हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का अधिष्ठाता माना जाता है, इसलिए वे सभी के आराध्य देव हैं। विधायक चंद्रप्रकाश ने खंडेला विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित पूजा दिवस कार्यक्रम, सामाजिक सद्भाव सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। इन अवसरों पर आयोजकों ने उन्हें फूल मालाएं, पगड़ी और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मान-सम्मान पाकर विधायक चंद्रप्रकाश ने विश्वकर्मा समाज का आभार जताया और कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलते हुए समाज देश के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने अपनी कला, मेहनत और सृजन के बल पर देश-दुनिया में विशेष पहचान बनाई है।

Advertisement
Advertisement
Show comments