मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विशाल गुज्जर बने बसपा के प्रदेश प्रभारी

भिवानी (हप्र) बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने वरिष्ठ पार्टी नेता विशाल गुज्जर को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। बसपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई तथा बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीभगवान...
भिवानी में विशाल गुज्जर के प्रदेश प्रभारी बनने पर लड्डू बांटते कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र)

बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने वरिष्ठ पार्टी नेता विशाल गुज्जर को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। बसपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई तथा बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीभगवान दहिया ने कहा कि विशाल गुज्जर पार्टी के वरिष्ठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है। दहिया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गुज्जर बसपा संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे तथा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे। दहिया ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जहां पर कार्यकर्ताओं की निष्ठा एवं मेहनत को तवज्जो देते हुए उन्हे जिम्मेवारियां सौंपी जाती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments