जूडो चंैपियनशिप में विराट ने जीता कांस्य
सोनीपत में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप में गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विराट ने अंडर-11 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में उत्तर भारत के...
Advertisement
सोनीपत में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो चैंपियनशिप में गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विराट ने अंडर-11 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। विराट ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। कांस्य पदक के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। शानदार जीत के बाद जब विराट अपने स्कूल श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वापस लौटे, तो उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की संचालिका रेणुका शर्मा और प्राचार्य बजरंग कुमार तंवर ने विराट को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य बजरंग कुमार तंवर व संचालिका रेणुका शर्मा ने कहा कि विराट की यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, लगन और उनके कोच के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है।
Advertisement
Advertisement
×