ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिंदल यूनिवर्सिटी में लगातार दूसरे दिन मारपीट, केस दर्ज

हरेंद्र रापड़िया/हप्र सोनीपत, 23 फरवरी ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय, सोनीपत में एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र की विवि के ही एक दूसरे छात्र ने बुरी तरह पिटाई कर डाली। चोटिल छात्र को निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। राई थाना...
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

सोनीपत, 23 फरवरी

Advertisement

ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय, सोनीपत में एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र की विवि के ही एक दूसरे छात्र ने बुरी तरह पिटाई कर डाली। चोटिल छात्र को निजी अस्पताल में उपचार दिलाया गया। राई थाना की ओपी जिंदल ग्लोबल चौकी पुलिस ने मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि विवि में एक दिन पहले भी मारपीट व रैगिंग का मामला सामने आया था। अपराध शास्त्र द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने राई थाना में शिकायत दी थी कि वह 20 फरवरी की रात को अपने दोस्त के कमरे में गया हुआ था। तभी विवि के कई छात्रों ने उसके साथ रैगिंग शुरू की थी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने सिर पर स्टील की बोतल व बेल्ट से हमला कर दिया था।

मूलरूप से बिहार के दानापुर कैंट निवासी कनिष्क सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हॉस्टल नंबर-7 में रहता हैं। उसने बताया कि वह 20-21 फरवरी की रात को कॉलेज कैंपस के क्रिकेट मैदान के पास से गुजर रहा था। तभी अभिज्ञान राणा ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने खुद ही बताया कि उसने बहुत पी रखी है और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। अपनी शिकायत में उसने कहा कि आरोपी ने उनकी शारीरिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए लात-घूंसों से पीटा और गाली-गलौज करता रहा। पुलिस ने घायल के बयान पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

'' विवि के छात्र ने पिटाई का आरोप लगाया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी। ''

-कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी, राई

 

''पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस को जांच में सहयोग कर रहा है। ''

-अंजू मोहन, चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर,

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी

Advertisement