नंदगांव में हरे पेड़ काटने के मामले में ग्रामीणों ने डीसी, डीएफओ को सौंपा ज्ञाापन
जिला के गांव नंदगांव में शामलात जमीन पर करीब 100 हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपायुक्त, जिला वन अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
हरे पेड़ काटने के मामले को लेकर नंदगांव के ग्रामीण कर्मवीर, जयनारायण, जगत सिंह, प्यारेलाल, रणसिंह, सुनील, कृष्ण, राम कुमार, मनोज, मोहेन्द्र सिंह आदि ने उपायुक्त, बीडीओ व वन विभाग अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव की मुखिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हरे पेड़ों की कटाई की है। इस मामले में पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। जिससे पुलिस मजदूरों,
ग्रामीणों ने कहा कि अब आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वे उनका कुछ नहीं बिगड़वा सकते अगर किसी अन्य जगह दरखास्त दी तो अंजाम बुरा होगा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर कुलदीप, सुमित, प्रकाश, धर्मवीर सिंह, भगतराम, पारसकुमार, ईश्वर, सुरेश समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।