Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नंदगांव में हरे पेड़ काटने के मामले में ग्रामीणों ने डीसी, डीएफओ को सौंपा ज्ञाापन

जिला के गांव नंदगांव में शामलात जमीन पर करीब 100 हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपायुक्त, जिला वन अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

जिला के गांव नंदगांव में शामलात जमीन पर करीब 100 हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपायुक्त, जिला वन अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

हरे पेड़ काटने के मामले को लेकर नंदगांव के ग्रामीण कर्मवीर, जयनारायण, जगत सिंह, प्यारेलाल, रणसिंह, सुनील, कृष्ण, राम कुमार, मनोज, मोहेन्द्र सिंह आदि ने उपायुक्त, बीडीओ व वन विभाग अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव की मुखिया ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हरे पेड़ों की कटाई की है। इस मामले में पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। जिससे पुलिस मजदूरों,

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा कि अब आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वे उनका कुछ नहीं बिगड़वा सकते अगर किसी अन्य जगह दरखास्त दी तो अंजाम बुरा होगा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर कुलदीप, सुमित, प्रकाश, धर्मवीर सिंह, भगतराम, पारसकुमार, ईश्वर, सुरेश समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
×