बिजली समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण, विधायक सुनील सांगवान ने तुरंत करवाया समाधान
चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)
गांव समसपुर के ग्रामीणों ने विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंच कर उन्हें बिजली की समस्या का निराकरण करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर समाधान करवाया। ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि वे बेहतर तरीके से जनसेवा कर रहे हैं।
गांव समसपुर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में रात के समय अवैध कट लग रहे हैं और बिजली आपूर्ति नहीं होने से गर्मी के मौसम मंे काफी परेशानियां हो रही हैं। विधायक ने तुरंत बिजली निगम के अधिकारियों को फोन कर समाधान बारे निर्देश दिए।
कुछ देर में ही ग्रामीणों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तो ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की सोच के अनुरूप उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है। विधायक ने कहा कि जनसेवा के लिए नौकरी छोड़कर वे राजनिति में आए हैं और जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना ही ध्येय है।