मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी निकासी की मांग को लेकर डीसी के द्वार पहुंचे ग्रामीण

गांव चांग में हजारों एकड़ कृषि भूमि में जमा बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर आज ग्रामीण उपायुक्त के द्वार पहुंचे। उन्होंने पानी निकासी के साथ-साथ गांव में अव्यवस्थित बिजली आपूर्ति सुचारू करने की भी मांग की। शिकायत...
भिवानी में बृहस्पतिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिलने जाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव चांग में हजारों एकड़ कृषि भूमि में जमा बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर आज ग्रामीण उपायुक्त के द्वार पहुंचे। उन्होंने पानी निकासी के साथ-साथ गांव में अव्यवस्थित बिजली आपूर्ति सुचारू करने की भी मांग की।

शिकायत पत्र सौंपते हुए ग्रामीण मान सिंह, महेन्द्र, अनिल चांग, मदन, मनोहर, बिन्टु, निटु, धर्मबीर, मनू महता, रमेश, रणबीर, हमीर, जगा, प्रहलाद, मा. आनंद, बलवान रंगा, राजेन्द्र, रामनिवास सैनी, मुकेश, आकाश, दलवीर आदि ने बताया कि गांव चांग के खेतों में लगभग 3 हजार एकड़ भूमि में 4 फुट के करीब बरसाती पानी व जुई नहर की मोहरी से होकर आने वाले पानी से फसलें डूब चुकी हैं। इसके बारे में तेजी से पानी निकासी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए जिससे शीघ्र ही खेतों में जमा पानी निकाला जा सके।

Advertisement

उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि उनके खेतों में जमा पानी के शीघ्र निकासी के प्रबंध किए जाएं, जब तक खेतों का पानी नहीं निकल जाता तब तक 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाए तथा पानी निकासी के लिए लगाए गए कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए उन्हें आदेश दिए जाएं के पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन ने जो उपकरण दिए हुए हैं उन सभी का प्रयोग किया जाए।

Advertisement
Show comments