माजरा एम्स संघर्ष समिति की बैठक में ग्रामीणों ने उठाई मांगें, 10 को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ओवरब्रिज की साइट प्लान जल्द तैयार कर टेंडर जारी किए जाएं और निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए, ताकि मरीजों और आम जनता को एम्स में आने-जाने में सुविधा मिल सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से यह भी मांग की गई कि माजरा एम्स में देश के अन्य 11 निर्माणाधीन एम्स की भांति ओपीडी और एमबीबीएस कक्षाएं तुरंत शुरू करवाई जाएं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस आशय का ज्ञापन 10 दिसंबर को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौंपा जाएगा। मंच संचालन ओमप्रकाश सैन ने किया। मुख्य वक्ताओं में कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, मास्टर लक्ष्मण सिंह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, कर्नल राजेन्द्र सिंह, डॉ. एचडी यादव, अमर सिंह राजपुरा, रिटायर्ड डीईओ धर्मवीर बल्डोदिया, कामरेड मूल चन्द आर्य, बीडी यादव, किसान नेता रामकुमार निमोठ, बीरेंद्र सिंह, प्रकाश नंबरदार शामिल थे।
