ग्रामीणों ने उठाई हॉट से राजौंद तक की सड़क को चौड़ा करने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन ज्ञापन
उपमंडल के मुवाना, सिंघाना, सिल्लाखेड़ी, रोजला, हाट और छापर गांवों के ग्रामीणों ने हाट गांव से मुवाना वाया राजौंद कस्बे तक सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि...
Advertisement
उपमंडल के मुवाना, सिंघाना, सिल्लाखेड़ी, रोजला, हाट और छापर गांवों के ग्रामीणों ने हाट गांव से मुवाना वाया राजौंद कस्बे तक सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग सफीदों-गोहाना रोड का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके चौड़ा होने से दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी।ज्ञापन देने वालों में मुवाना गांव के कृष्ण, प्रताप राणा, राजवीर, रामसिंह, सिंघाना के जयपाल, रामकिशन, कृष्ण, शमशेर सहित कई ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने कहा कि हाट गांव से रोजला, बहादुरगढ़, सिंघाना होते हुए मुवाना तक तथा आगे राजौंद तक सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से गोहाना और कैथल के बीच की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी।
इसका सीधा लाभ रोजाना सफर करने वाले विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों और अन्य ग्रामीणों को मिलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में गोहाना से कैथल की ओर आने-जाने वाले अधिकांश वाहन सफीदों, असंध और राजौंद के पारंपरिक मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे इन सड़कों पर अत्यधिक यातायात का दबाव रहता है।
Advertisement
नए मार्ग के चौड़ा होने से मौजूदा सड़कों पर वाहनों का बोझ कम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आने की भी संभावना है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस मार्ग के विकसित होने पर दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत जैसे क्षेत्रों से कैथल व पंजाब के कई इलाकों तक सीधा और छोटा मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे लोगों का समय और धन दोनों बचेंगे।
Advertisement
