170 दिन से धरनारत ग्रामीणों ने सीएम को लिखी चिट्ठी
नागरिक अस्पताल के निर्माण की कर रहे हैं मांग जिला के गांव रामगढ़ भगवानपुर गांव में नागरिक अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों का आंदोलन बुधवार को 170वें दिन भी जारी रहा। धरने पर...
Advertisement
नागरिक अस्पताल के निर्माण की कर रहे हैं मांग
जिला के गांव रामगढ़ भगवानपुर गांव में नागरिक अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों का आंदोलन बुधवार को 170वें दिन भी जारी रहा। धरने पर सीएम के आश्वासन की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए ग्रामीणों ने सीएम को चिट्ठी भेजी। अब ग्रामीणों को उस चिट्ठी का इंतजार है।
अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक व सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि सीएम के आश्वासन की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए उन्हें चिट्ठी लिख दी गई है। समिति ने निर्णय लिया है कि चिट्ठी का जवाब आने के बाद आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की जाएगी। जब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मूलचंद आर्य, राहुल चाहार, मोहर सिंह, श्रीभगवान, प्रताप, रामचंद्र, सुरेन्द्र, इन्द्रजीत व सुधीर कुमार एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
