Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुराना के पास सिंघवा राघों माइनर पर ग्रामीणों का पथराव, दर्जनों लोग घायल, पुलिसबल तैनात

बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गांव गुराना के हालात बिगड़ चुके हैं। गांव की बस्तियों के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। सिंघवा माइनर टूटने से हालात और बिगड़ गए थे। शनिवार की शाम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद में टूटी सिंघवा राघों माइनर। -निस
Advertisement

बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गांव गुराना के हालात बिगड़ चुके हैं। गांव की बस्तियों के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। सिंघवा माइनर टूटने से हालात और बिगड़ गए थे। शनिवार की शाम को पास के तीन गांवों के ग्रामीण पानी घुसने का संकट से बचने के लिए माइनर को बंद करने के लिए वहां पहुंचे तो स्थिति बिगड़ गई और एक दूसरे की तरफ से पत्थर फेंकने लगे, जिससे दोनों पक्षों के सैकड़ो ग्रामीण घायल हो गए हैं। स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और प्रशासन मौके पर तैनात हैं। शनिवार को सुबह ही भारी पुलिस बल माइनर पर तैनात कर दिया गया था। डीएसपी देवेंद्र नैन, एसडीएम राजेश कोथ, थाना प्रभारी बलवान सिंह सुबह से ही मोर्चा संभाले हुए थे। चारों गांव के मौजीज लोगों से संपर्क करके मामले का समाधान करने की कोशिश की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला। सुबह से ही गुराना गांव के सैकड़ों लोग माइनर पर इकट्ठे हो गए थे। गांव खानपुर, सिंधड़ और सिंघवा राघों के ग्रामीण भारी संख्या में ग्रामीण माइनर पर पहुंच गए और वहां पर हालत बिगड़ गए एक दूसरे की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। एसडीएम राजेश कोथ ने बताया कि ग्रामीणों की पंचायत हुई थी। जिसमें सभी को आश्वासन दिलाया था कि माइनर को बंद करवा दिया जाएगा। पूरा दिन शांति पूर्वक तरीके से बातचीत होती रही। शाम को अचानक दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

सुरजेवाला पहुंचे गुराना, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा

नारनौंद के गांव गुराना में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते रणदीप सुरजेवाला। - निस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नारनौल हलके के गांव गुराना ओर डाटा का दौरा कर स्थिति जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान फसल खराब होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है और मुख्यमंत्री नायब सैनी कहीं दिखाई नहीं दे रहे। वह पूरी पिक्चर से गायब है। आज धरातल पर आकर किसानों के दर्द को पास से देखा हैं। प्रदेश के हालात काफी खराब हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलबाग सिंह ढांडा ने कहा कि बारिश की कारण किसान बर्बाद हो चुके हैं। ये फसल तो खराब हो चुकी है किसान अगली फसल की बिजाई भी नहीं हो पाएगी। सरकार किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का काम करें।

Advertisement

Advertisement
×